पंजाब मेल में अचानक मची भगदड़, 20 से ज्यादा यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर

Punjab Mail Stampede: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मच गई। इसमें 20 यात्री घायल हुए हैं, जबकि 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पंजाब मेल में मची भगदड़।

Punjab Mail Stampede: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 20 यात्री इसमें घायल हुए हैं जबकि 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची। बताया जा रहा है कि यह घटना बेरली और कटरा स्टेशन के बीच हुई। घायलों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे पंजाब मेल के जनरल कोच में आल लगने की अफवाह उड़ी। इसके बाद बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच चालक ने गाड़ी रोक दी। ट्रेन की आधी बोली नदी के पुल और आधी बाहर थी। जैसे ही ट्रेन रुकी यात्रियों में अफरा-तरफी मच गई और वे ट्रेन से कूदने लगे, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए। बाद में चालक और गार्ड ने बोगी खाली कराकर चेक की तो सबकुछ ठीक निकला।

शाहजहांपुर पहुंचने पर रोकी गई ट्रेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। इसके बाद जैसे ही ट्रेन 10:10 बजे शाहजहांपुर पहुंची तो ट्रेन को रोका गया। मौके पर अधिकारियों और आरपीएफ जवानों ने पहुंचकर पूरी जांच की और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही, जिसके बाद उसे रवाना किया गया।
End Of Feed