होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

किसान नेता डल्लेवाल को बड़ी फोर्स में लेकर आई पुलिस; छावनी में तब्दील हुआ जालंधर का PIMS अस्पताल

जालंधर में PIMS अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस बड़ी फोर्स में लेकर आई है। एक दिन पहले ही पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में ले लिया गया था।

Farmer Leader Jagjit Singh DallewalFarmer Leader Jagjit Singh DallewalFarmer Leader Jagjit Singh Dallewal

सूत्रों ने बताया- किसान नेता डल्लेवाल को बड़ी फोर्स में PIMS अस्पताल लेकर आई पुलिस।

Punjab: किसानों की केंद्र के साथ बेनतीजा रही मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए बॉर्डर से किसानों के लगे टेंट उखाड़ दिए और कई किसान नेताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी फोर्स के साथ किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस देर रात 2:00 बजे जालंधर के पिम्स अस्पताल में लेकर आई है।

डल्लेवाल को बड़ी फोर्स में लेकर आई पुलिस: सूत्र

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल PIMS अस्पताल मिलने को लेकर पुलिस कोई पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन पिम्स अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है जिसकी वीडियो भी सामने आई है। देर रात अस्पताल में कुछ गाड़ियां गई है। इस दौरान अस्पताल में मरीजों के परिजनों को पुलिस द्वारा अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आज सुबह भी देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। डल्लेवाल को PIMS अस्पताल में दाखिल करने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है, जिसको लेकर कोई भी अधिकारी डल्लेवाल के पिम्स अस्पताल में भर्ती होने को लेकर बयान नहीं दे रहा।

End Of Feed