किसान नेता डल्लेवाल को बड़ी फोर्स में लेकर आई पुलिस; छावनी में तब्दील हुआ जालंधर का PIMS अस्पताल
जालंधर में PIMS अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस बड़ी फोर्स में लेकर आई है। एक दिन पहले ही पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में ले लिया गया था।



सूत्रों ने बताया- किसान नेता डल्लेवाल को बड़ी फोर्स में PIMS अस्पताल लेकर आई पुलिस।
Punjab: किसानों की केंद्र के साथ बेनतीजा रही मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए बॉर्डर से किसानों के लगे टेंट उखाड़ दिए और कई किसान नेताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी फोर्स के साथ किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस देर रात 2:00 बजे जालंधर के पिम्स अस्पताल में लेकर आई है।
डल्लेवाल को बड़ी फोर्स में लेकर आई पुलिस: सूत्र
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल PIMS अस्पताल मिलने को लेकर पुलिस कोई पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन पिम्स अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है जिसकी वीडियो भी सामने आई है। देर रात अस्पताल में कुछ गाड़ियां गई है। इस दौरान अस्पताल में मरीजों के परिजनों को पुलिस द्वारा अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आज सुबह भी देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। डल्लेवाल को PIMS अस्पताल में दाखिल करने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है, जिसको लेकर कोई भी अधिकारी डल्लेवाल के पिम्स अस्पताल में भर्ती होने को लेकर बयान नहीं दे रहा।
पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमा से किसानों को हटाया
पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया है। इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था। पुलिस सूत्रों ने बुधवार देर रात बताया कि अस्थायी ढांचों और मंचों को हटाने तथा किसानों द्वारा खड़ी ट्रॉलियों और अन्य वाहनों को हटाने के बाद प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया गया है।
पुलिस ने बताया बाधित सड़कों पर कब बहाल होगा यातायात
यह पूछे जाने पर कि बाधित सड़कों पर यातायात कब बहाल होगा, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब की तरफ की सड़क खाली होने के बाद यातायात की बहाली इस बात पर निर्भर करेगी कि हरियाणा सरकार अवरोधक कब हटाती है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच करने से रोके जाने के बाद पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) सीमा पर डेरा डाले हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, कॉमेडियन की इस अपील को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
'ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं' वाले इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा-ऐसी टिप्पणी पूरी तरह से 'असंवेदनशील'
'अगले 3 दिन केवल बजट पर हो चर्चा...' आतिशी मार्लेना ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र
'राहुल जैसे कुछ नमूने रहना चाहिए...' सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर करारा हमला
बिहार में लालू-नीतीश के बीच 'पोस्टर वार' जारी; विधानसभा चुनाव से पहले एक-दूसरे को ऐसे कोस रही जेडीयू और आरजेडी
Punjab Budget: बोले वित्त मंत्री- मान सरकार ने 3 साल में राज्य को 'बत्ती गुल पंजाब से, बत्ती Full पंजाब' बनाया; गांवों में लगाएंगे स्ट्रीट लाइट्स
Throwback: Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप, कर लिया था गर्भपात जैसा मुश्किल फैसला!!
सालों से परेशान कर रही कब्ज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया डाइजेशन सुधारने का रामबाण नुस्खा, सोने से पहले खा लें ये सफेद बीज
Punjab Budget: भगवंत मान सरकार के बजट में नशे पर नकेल कसने की तैयारी, पंजाब में पहली बार होगी 'ड्रग जनगणना'
Guru Pradosh Vrat Katha: गुरु प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने मात्र से होती है धन संपत्ति में वृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited