Punjab: भूख हड़ताल से पहले किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया, DIG पटियाला बोले- 'बीमार थे, अस्पताल में भर्ती कराया'

Punjab News: डीआईजी पटियाला रेंज एमएस सिद्धू ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल एक वरिष्ठ किसान नेता हैं और वह बहुत बुजुर्ग हैं। उन्होंने बताया कि डल्लेवाल को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने उठाय।

Punjab News: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कर्ज माफी समेत कई मांगो को लेकर किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से भूख हड़ताल करने वाले थे। हालांकि, देर रात करीब तीन बजे खनौरी बॉर्डर पहुंची पुलिन से किसानों के टेंट हटा दिए। इतना ही नहीं डल्लेवाल को भी हिरासत में ले लिया। किसान नेताओं का दावा है कि पुलिस उन्हें जबरन उठा ले गई और किसी अज्ञात स्थान पर रखा है।

उधर, शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बताया कि सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने वाले थे, लेकिन हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक पंजाब, हरियाणा और केंद्र ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और उनकी ट्रॉली तोड़ दी और उन्हें जबरन उठा ले गए। वे उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।

पंजाब पुलिस का भी आया बयान

इस मामले में पंजाब पुलिस ने भी बयान जारी किया है। डीआईजी पटियाला रेंज एमएस सिद्धू ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल एक वरिष्ठ किसान नेता हैं और वह बहुत बुजुर्ग हैं। उन्होंने बताया कि डल्लेवाल को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

End Of Feed