पंजाब पुलिस के डीएसपी वविंदर महाजन गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन

Punjab News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पंजाब पुलिस के डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी वविंदर महाजन उनके साथी अखिल जय सिंह से जुड़ा चौंकाने वाला मामलासामने आया है। डीएसपी और उनके साथी पर रिश्वत लेने का आरोप है।

वविंदर महाजन की फाइल फोटो।

Punjab Police DSP Arrested: पंजाब के एक बड़े पुलिस अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने डीएसपी वविंदर महाजन और लखनऊ के रहने वाले उनके साथी अखिल जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिश्वतखोरी के मामले का पर्दाफाश किया है।

किस मामले में हुई पुलिस डीएसपी की गिरफ्तारी?

मई 2024 में मेसर्स स्मिलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज में संयुक्त निरीक्षण के दौरान, एएनटीएफ टीम ने एनडीपीएस अधिनियम के गंभीर उल्लंघन का खुलासा किया है। इस मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला कि डीएसपी महाजन ने मेसर्स एस्टर फार्मा को कानूनी परिणामों से बचाने के लिए उनसे 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

45 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

डीएसपी पर फार्मा कंपनी को फायदा पहुंचाने के एवज में 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप था। सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई कि पुलिस ने डीएसपी वविंदर महाजन के अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने के आरोप में दिया। पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) की 9वीं बटालियन में तैनात वविंदर महाजन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
End Of Feed