Punjab: CM के घर के बाहर मजदूर संघ का हंगामा, लाठीचार्ज! SSP बोले- एक गुट ने की हाथापाई, हमने सिर्फ काबू किया
Punjab Latest News: इस बीच, वहां अफरा-तफरी और भगदड़ की नौबत देखने को मिली।
पंजाब सीएम भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन करते मजदूर संघ के लोग।
टीवी चैनलों ने कवरेज के दौरान हंगामे के जो विजुअल्स दिखाए, उनमें संघ के लोग झंडे लहराते, नारेबाजी करते, चिल्लाकर विरोध जता रहे थे, जबकि इस दौरान पुलिस वाले उन्हें संभालने की पुरजोर कोशिशों में जुटे थे।
इस बीच, सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रदर्शनकारी इस बात की मांग पर अड़े थे कि उनकी दिहाड़ी को बढ़ाकर 700 रुपए किया जाएगा। वे इसके अलावा पांच मारला जमीन भी चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर जब मजदूर संघ के लोगों पर पुलिस की ओर से लाठी भांजने का वीडियो सामने आया तब कुछ लोग इसे देखकर हैरान रह गए। टि्वटर पर @AnshumanSail के हैंडल से लिखा गया- आप सरकार लोगों के साथ ऐसा सलूक कर रही है। ऐसा तब हो रहा है, जब पंजाब के पार्ट-टाइम सीएम गुजरात में खाली कुर्सियों वाली सभाओं में भाषण देने में व्यस्त हैं।
उधर, संगरूर के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने दावा किया कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया। विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। प्रदर्शनकारियों के एक आक्रामक गुट ने हाथापाई की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नियंत्रित किया। हमने उनकी मांगों का संज्ञान लिया है।
रोचक बात है कि सीएम मान इस दौरान गुजरात में जहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं। वह वहां पार्टी की ओर से प्रचार अभियान में एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को वादा किया कि मार्च, 2022 से गुजरात में भी लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
न्यायपालिका तक पहुंच को हथियार बनाया जा रहा है, व्हिप से लगता है स्वतंत्रता पर अंकुश: धनखड़
आग की खबर सुनते ही पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने लगे यात्री, दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा; 11 की मौत
मणिपुर JDU प्रदेश अध्यक्ष पर गिरी गाज, NDA से अलग होने का जारी किया था पत्र, नीतीश कुमार ने पद से दिया हटा
Unnao Rape: पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे पूर्व BJP नेता कुलदीप सेंगर को अंतरिम जमानत
Manipur News: मणिपुर में JDU नहीं करेगी BJP को सपोर्ट, विपक्ष में रहने का फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited