अलग-अलग हुलिए में अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी, HC की फटकार के बाद पंजाब पुलिस की लोगों से गुहार

Amritpal Singh new pics : पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने हा कि अलग-अलग वेशभूषा एवं पहनावे में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं। हम इन सभी तस्वीरों को जारी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इन तस्वीरों को फैलाएं ताकि उसकी गिरफ्तारी में हमें मदद मिल सके।'

पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है अमृतपाल सिंह।

Amritpal Singh new pics : पिछले कुछ दिनों से पंजाब पुलिस को छका रहा 'वारिद पंजाब दे' का सरगना अमृतपाल सिंह अभी भी पकड़ से बाहर है। उसके फरार होने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को पुलिस को फटकार भी लगाया। अब पंजाब पुलिस ने अलग-अलग हुलिए में अमृतपाल की तस्वीरें जारी की हैं। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने हा कि अलग-अलग वेशभूषा एवं पहनावे में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं। हम इन सभी तस्वीरों को जारी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इन तस्वीरों को फैलाएं ताकि उसकी गिरफ्तारी में हमें मदद मिल सके।'

संबंधित खबरें

कोर्ट ने पूछा-आखिर अमृतपाल फरार कैसे हो गया?

संबंधित खबरें

इससे पहले पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ उसने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल ने अदालत को बताया कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। कोर्ट में पंजाब पुलिस को फटकार भी लगी। कोर्ट ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा, 'आपके पास 80,000 पुलिसकर्मी हैं। वे कर क्या रहे थे? अमृतपाल सिंह फरार कैसे हो गया?'

संबंधित खबरें
End Of Feed