Punjab Politics: कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे भगवंत मान, नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा दावा

Navjot Sidhu Vs Bhagwant Mann: नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए एक बार मुझसे संपर्क किया था। सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

भगवंत मान पर नवजोत सिद्धू का बड़ा दावा।

Political News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था। सिद्धू ने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में उस दौरान यह बात कही जब उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है? उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साक्षात्कार की एक क्लिप साझा की है। सिद्धू के दावे पर मान ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे भगवंत मान

नवजोत सिद्धू ने कहा, 'मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। अगर वह बताएंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बता दूंगा (जहां वह मुझसे मिले थे)।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करा देंगे तो मैं आपका सहायक बनने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होते हैं तो भी मैं आपका सहायक बनने के लिए तैयार हूं।'

सिद्धू ने पार्टी नेतृत्व से बात करने की दी सलाह

सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और वह उन्हें नहीं छोड़ सकते। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मान से कहा कि यदि वह चाहते हैं तो कांग्रेस में उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि फिर इसके बाद आगे कोई चर्चा नहीं हुई।

End Of Feed