Punjab State Diwali Bumper Lottery ने इस टिकट वाले को बना दिया मालामाल! जानें- किसे मिला कितने का ईनाम
Punjab State Diwali Bumper Lottery Result 2022: वैसे, इस लॉटरी के तहत पहला ईनाम 2.60 करोड़ रुपए का है, पर इस रकम में लॉटरी बेचने वाले सेलर को पांच लाख रुपए और सब एजेंट को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में विनर के कोटे में ढाई करोड़ रुपए होंगे, जिसमें कुछ रकम टैक्स के रूप में कटेगी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Punjab State Diwali Bumper Lottery Result 2022: पंजाब स्टेट लॉटरी (Punjab State Lottery) का सोमवार (31 अक्टूबर, 2022) को लकी ड्रॉ खुला, जबकि स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी (State Dear Diwali Bumper Lottery) के विजेताओं का ऐलान भी इसी दौरान किया गया। 2022 में लॉटरी नई स्कीम के साथ लाई गई थी और इसमें भाग लेने वाले लोगों को टिकट ऑनलाइन खरीदने का मौका मिला था।
सबसे रोचक बात है कि इस लॉटरी में पहला गारंटीड ईनाम या बंपर प्राइज ढाई करोड़ रुपए का था और यह सिर्फ एक ही व्यक्ति के नाम रहा। वैसे, इस लॉटरी के तहत पहला ईनाम 2.60 करोड़ रुपए का था, पर इस रकम में लॉटरी बेचने वाले सेलर को पांच लाख रुपए और सब एजेंट को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में विनर के कोटे में ढाई करोड़ रुपए होंगे, जिसमें कुछ रकम टैक्स के रूप में कटेगी।
लिस्ट में देखिए डिटेल्ड परिणामः
Punjab State Diwali Bumper के नतीजों का यह पूरा ब्यौरा है।
दूसरा पुरस्कार 10 लाख रुपए का था। सेकेंड प्राइज पाने के 20 लोग हकदार रहेंगे, जबकि तीसरा ईनाम छह लाख रुपए का था। यह भी 20 लोगों को दिया जाएगा। आगे नौ हजार रुपए चौथे पुरस्कार के रूप में बांटे जाएंगे और यह रकम 1000 लोगों को मिलेगी। पांचवां ईनाम पांच हजार रुपए का है और यह भी 1000 लोगों को दिया जाएगा। वहीं, छठा पुरस्कार दो हजार रुपए का है और यह करीब 20 हजार लोगों को मिलेगा।
पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी की दो सीरीज हैं। इस लॉटरी का टिकट 500 रुपए का था, जिसमें 90 रुपए पोस्टल और पैकिंग शुल्क के तौर भी शामिल थे। ड्रॉ के नतीजे की घोषणा 31 अक्टूबर, 2022 की शाम छह बजे के आसपास की गई थी। साथ ही लॉटरी का ड्रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग www.punjablotteries.com/livedraw पर की गई थी।
कहां चेक करें लॉटरी का रिजल्ट?
- पंजाब सरकार की लॉटरी से जुड़ी वेबसाइट पर
- www.punjablotteries.com/livedraw
- जहां से आपने लॉटरी खरीदी हो, उसके जरिए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited