Punjab में हादसा: बेर खाने बच्चे गए थे पटरी पर, ट्रेन की चपेट में आए और तीन की चली गई जान, चौथा जख्मी

पुलिस के मुताबिक, बच्चों की उम्र सात से 11 साल के बीच है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर रोते-बिलखते मृतकों के परिजन।

पंजाब के रूपनगर जिले में रविवार को बड़ा दुखद हादसा हो गया। श्री कीरतपुर साहिब के पास एक यात्री ट्रेन की चपेट में तीन बच्चे आ गए, जिससे उनकी जान चली गई। पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक खेल रहे थे। हादसे में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, बच्चों की उम्र सात से 11 साल के बीच है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बैंस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत ही दुखद घटना में, कीरतपुर साहिब में एक रेल दुर्घटना में तीन बच्चों की जान चली गई। जांच के आदेश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed