पंजाब को मिलेगी टोल प्लाजा से आजादी! भगवंत मान बोले- इससे आजादी दिलवाना मेरा लक्ष्य
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि टोल प्लाजा (Toll plaza) कोई कंपलसरी नहीं जो हमेशा के लिए टोल देना होगा। पंजाब के लोगों को टोल टैक्स से आजादी दिलवाना मेरा लक्ष्य है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने वाहन चलाने वालों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब को टोल प्लाजा (Toll plaza) से आजादी मिलेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब को टोल टैक्स (Toll tax) से आजादी दिलवाना मेरा लक्ष्य है। टोल प्लाजा कोई कंपलसरी नहीं जो हमेशा के लिए टोल देना होगा।
सीएम मान ने मंगलवार को दावा किया कि पिछली सरकार ने राज्य के संसाधनों को बेरहमी से लूटा और अब उनकी सरकार राज्य को हुए इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रही है। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए राज्य की पूरी व्यवस्था में बदलाव करेगी।
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार नौकरी चाहने वालों के बजाय पंजाब के युवाओं को नौकरी देने वाला बनाने का प्रयास करती है, इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाबियों को उद्यमिता और नेतृत्व के गुणों से नवाजा गया है, जिससे उन्हें दुनिया भर में अपने लिए एक जगह बनाने में मदद मिली।
सीएम ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि विभाजनकारी ताकतें देश में जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। मान ने कहा कि यह देश के हित में नहीं है, जिसके लिए सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा और बंधुत्व को मजबूत करना होगा।
लुधियाना शहर के साथ भावनात्मक जुड़ाव का जिक्र करते हुए सीएम मान ने इसे अपनी 'कर्मभूमि' के रूप में वर्णित किया, जबकि संगरूर के सतौज गांव को 'जन्मभूमि' के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें पंजाब और यहां के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देना समय की मांग है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited