आंधी-तूफान की चपेट में आई हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, तीसरे दिन ही सेवाएं रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और इसकी वाणिज्यिक सेवा 20 मई से शुरू हुई।

आंधी-तूफान की चपेट में आई वंदे भारत एक्सप्रेस (File photo)
Puri Howrah Vande Bharat Express: हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं सोमवार को रद्द कर दी गईं। एक दिन पहले तूफान के दौरान चलती ट्रेन पर पेड़ की शाखाएं गिरने से उसे नुकसान पहुंचा था, जिसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा के जाजपुर जिले में बैतरणी रोड रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम आंधी के दौरान आईसीएफ का नया रेक क्षतिग्रस्त हो गया, पैंटोग्राफ को नुकसान पहुंचा और विंडशील्ड में दरार आ गई।
आंधी-तूफान से हुआ नुकसान
दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं 22 मई को ईस्ट कोस्ट रेलवे के कटक-भद्रक खंड में आंधी-तूफान से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए रद्द रहेंगी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना बैतरणी रोड और मंजुरी रोड स्टेशन के बीच शाम करीब पौने पांच बजे हुई थी। इसमें किसी यात्री या ट्रेन के कर्मचारी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और इसकी वाणिज्यिक सेवा 20 मई से शुरू हुई। यह ट्रेन पुरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जोड़ती है। सप्ताह में छह दिन चलने वाली ट्रेन हावड़ा से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह पुरी से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और रात साढ़े आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी। 16 कोच वाली यह ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान की हिमाकत, रात भर एलओसी पर की गोलीबारी, भारत ने दिया करारा जवाब

आज की ताजा खबर 26 अप्रैल 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: पहलगाम हमले के बीच ट्रंप ने की भारत-पाकिस्तान से अपील...एलओसी पर जमकर हुई गोलीबारी

पहलगाम हमले में 5 से 7 आतंकी थे शामिल! NIA ने हमले में बचे लोगों से की बातचीत; ड्रोन से आतंकियों की हो रही तलाशी

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, LeT के सक्रिय आतंकी का घर ब्लास्ट से उड़ाया

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited