Purvanchal Expressway: बारिश के बाद बुरी तरह धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 15 फीट से गहरे गड्ढे में घुसी कार

Purvanchal Expressway News: उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की पोल खोल दी। सुलतानपुर के हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस इस कदर धंसा की कई गाड़िया दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर 15 फीट गहरे गड्ढे से कई वाहन क्षत‍िग्रस्‍त

Purvanchal Expressway: पिछले साल 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस की पोल उस समय खुल गई जब भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद सड़क में 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 14 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ था। गुरुवार को यूपी (UP News) के कई जगहों पर भारी बारिश हुई इसी दौरान सुल्तानपुर (Sultanpur) के नजदीक हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस धंस गया और इसमें 15 फीट गड्ढा हो गया। इसी दौरान एक कार गुजर रही थी जो गड्ढे में समा गई। कार में सवाल लोग किसी तरह बाल-बाल बचे। इस दौरान पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

संबंधित खबरें

सवाल खड़े हुएफिलहाल इस घटना में एक यात्री घायल हुआ है। मौके पर पुलिस औऱ यूपीडा की टीम ने बचाव और राहत कार्य को अंजाम दिया। सड़क के धंस जाने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। मौके पर जेसीबी मशीन भी दिख रही है। लेकिन 11 महीने पहले तैयार हुआ एक्सप्रेस वे का एक साल के भीतर इस कदर धंस जाना कई सवाल खड़े करता है। एक्सप्रेसवे पर सड़क बैठने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी भारी बारिश के कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेसवे के अंडर पास की बीम दरक गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed