कतर में आठ हिंदुस्तानियों की मौत के मामले में MEA ने दायर की अपीलः कहा- हम पूरी मदद देते रहेंगे
दरअसल, कतर की एक अदालत की ओर से पिछले महीने आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाए दी गई थी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
कतर में आठ हिंदुस्तानियों को मौत की सजा सुनाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने अपील दायर कर दी गई है। गुरुवार (नौ नवंबर, 2023) को इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, "कतर में अदालत ने प्रथम दृष्टया आठ भारतीय कर्मचारियों पर निर्णय सुनाया था। फैसला गोपनीय है और इसे कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है। इस संबंध में एक अपील दायर की गई है। हम कतर के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं।"
उन्होंने आगे जानकारी दी, "दोहा में हमारे दूतावास को सात नवंबर को भारतीय बंदियों से एक बार फिर 'कांसुलर एक्सेस' का अवसर मिला। हम मामले में कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे। हम उन्हें पूरा कानूनी और राजनयिक मदद संबंधी सहयोग प्रदान करते रहेंगे।" सुनिए, उन्होंने और क्या कहा:
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2022 का है। अगस्त में दोहा की दहरा ग्लोबल के सभी कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया था। कतर के अधिकारियों की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सार्वजनिक नहीं किए गए थे, पर सूत्रों ने बताया था कि इतालवी छोटी स्टील्थ पनडुब्बियों U2I2 के प्रेरण की देखरेख के लिए भारतीय अपनी निजी क्षमता में डहरा ग्लोबल के साथ काम कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए भारतीयों की पहचान कैप्टन नवजेत सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर प्रनेंदु तिारी, कमांडर सुगुनाकर पकला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश के रूप में की गई थी। ये सभी भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारी थे, जिनसे दहरा ग्लोबल ने आगे सेवाएं ली थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited