DJ in Nikah: डीजे के इस्तेमाल से बिफरे काजी, निकाह पढ़ने से किया इंकार, दूल्हे के फूले हाथ पांव-Video

छतरपुर में डीजे और गाजे बाजे के साथ बारात ले जाना एक दूल्हे को भारी पड़ गया, हुआ दरअसल ये कि काजी ने इस बात पर एतराज जताते हुए निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया जिससे वहां बड़ी असहज स्थिति खड़ी हो गई, मामले की खासी चर्चा हो रही है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले नौगांव में डीजे और गाजे बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे मुस्लिम दूल्हे को उस वक्त भारी पड़ गया जब काजी ने निकाह पढ़ने से मना कर दिया। काफी देर बाद वर-वधू पक्ष के सार्वजिनक माफी मांगने पर काजी ने निकाह पढ़ा और हिदायत दी कि इस तरह का बर्ताव स्वीकार नही किया जाएगा।

दरअसल छतरपुर जिले में मुस्लिम समाज की कमेटियो द्वारा शादी विवाह में डीजे और ढोल तासे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।।। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में काजी दूल्हा को सबके सामने फटकार लगा रहे हैं।

काजी साहब बिखर गए और उन्होंने निकाह पढ़ाने से मना कर दिया‌।‌ करीब 4 घंटे चले मान मनोव्वल के बाद काजी एक शर्त के साथ मान गए, शर्त के अनुसार वर-वधू पक्ष के लोगों ने स्टेज पर जाकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।

End Of Feed