टाइम्स ग्रुप के रेडियो चैनल मिर्ची की खास पहल, चुनाव आयोग की साझेदारी में लॉन्च किया 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व'

मिर्ची ने विभिन्न पहलों के जरिए पूरे भारत में मतदान को प्रोत्साहित करना जारी रखा है, जिसमें आरजे लोकतांत्रिक आवाजों को बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों और बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ रहे हैं।

रेडियो मिर्ची की पहल

Chunaav Ka Parva, Desh Ka Garv: टाइम्स ग्रुप के रेडियो चैनल मिर्ची (Mirchi) ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के साथ साझेदारी में "चुनाव का पर्व, देश का गर्व!" लॉन्च किया है। यह नागरिक कर्तव्य और चुनावी जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की एक पहल है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, भागीदारी को प्रोत्साहित करने और हर वोट के महत्व पर जोर देने के लिए मिर्ची के बड़े रेडियो नेटवर्क, मजबूत डिजिटल मौजूदगी और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों का इस्तेमाल हुआ है।

कई अभियानों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया

मिर्ची इस तरह के कई अभियानों को पहले भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ा चुका है। कर्नाटक में 'एसाला वोट नामदे #बेरालुटोरसी' (Esala Vote Namde #Beralutorsi) अभियान को भारत के राष्ट्रपति से एक प्रतिष्ठित मीडिया श्रेणी पुरस्कार भी मिला था। अभियान ने ऑन-एयर चर्चाओं और प्रभावशाली ऑन-ग्राउंड गतिविधियों सहित विभिन्न दृष्टिकोणों के जरिए मतदान को एक जीवंत नागरिक गौरव अभिव्यक्ति में बदल दिया था।

मुंबई में मिर्ची वोटिंग सिग्नल अभियान

आम चुनाव 2024 के लिए मिर्ची ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के साथ साझेदारी में मुंबई में 'मिर्ची वोटिंग सिग्नल' (Mirchi Voting Signal) अभियान शुरू किया, जिसमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास प्रतिष्ठित सेल्फी प्वाइंट पर एक लाइव रेडियो स्टेशन की सुविधा है। इसी तरह दिल्ली में "अपने उम्मीदवार को जानें" (Know Your Candidate) अभियान में मजेदार प्रतियोगिताओं के साथ पहली बार मतदाताओं तक पहुंच बनाई गई। मनोज बाजपेयी और शिल्पा राव जैसी हस्तियों ने विश्वसनीयता बढ़ाते हुए इस अभियान का समर्थन किया। इसकी प्रमुख पहलों में "आरजे सायमा के साथ 100 टके की बात", में युवा मतदान को प्रोत्साहित करना और "आरजे सिड के साथ विशेष रूप से सक्षम मतदाता", में मतदान केंद्रों पर पहुंच और समावेशिता सुनिश्चित करना शामिल है।

End Of Feed