रघुराम राजन खुद को अगले मनमोहन सिंह के तौर पर देखते हैं, BJP का तंज

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के शामिल होने पर बीजेपी ने तंज कसा है।

rahul gandhi raghuram rajan

भारत जोड़ो यात्रा में नजर आए एक्स आरबीआई गवर्नर

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, राहुल गांधी के साथ कदम ताल करते नजर आए। इस तस्वीर पर राजनीतिक टिप्पणी आनी थी और वो बीजेपी की तरफ से आई। बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा कि इसमें किसी संदेह की बात नहीं कि राजन,कांग्रेस के नियुक्त किए हुए शख्स थे जिन्होंने अपना कर्ज उतारा है। उन्होंने कहा कि रघुराम राजन खुद को मनमोहन सिंह के तौर पर देखते हैं, किसी खास एजेंडे के तहत यह कवायद अवसरवादी है।

बीजेपी ने कसा तंज

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि रघुराम राजन राहुल गांधी की यात्रा में उस वंश के प्रति अपना कर्ज चुकाने के लिए शामिल हुए, जिसने उन्हें आरबीआई का मुखिया बनाया था। सीटी रवि ने ट्वीट किया कि रघु राम राजन को उदारवादियों द्वारा एक महान अर्थशास्त्री के रूप में महिमामंडित किया गया था। लेकिन वह नकली गांधी के दरबार में सिर्फ एक और गहना निकला।

यूपीए 2 में आरबीआई के गवर्नर थे राजन

रघुराम राजन आरबीआई के 23वें गवर्नर थे और उन्होंने अपना कार्यकाल 2013 से 2016 के बीच पूरा किया। कांग्रेस ने रघुराम राजन की राहुल गांधी के साथ चलने की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि नफरत से पता चलता है कि हम सफल होंगे। कई मशहूर हस्तियां भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं जिनके बारे में बीजेपी पहले भी प्रतिक्रिया जता चुकी है। जबकि बीजेपी ने दावा किया कि पार्टी ने राहुल गांधी के साथ चलने के लिए अभिनेताओं को भुगतान किया।16 दिसंबर को यात्रा अपने 100वें दिन पर होगी। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर में कॉन्सर्ट होगा। यात्रा राजस्थान से हरियाणा में दाखिल होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited