होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

देश के लोगों का साफ संदेश है- जातिगत जनगणना करो- राहुल गांधी ने सर्वे का हवाला दे पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस का कहना है कि जातिगत जनगणना से जाति के आधार पर योजनाएं बनाई जा सकती हैं, जो विशिष्ट जातियों की जरूरतों को पूरा करेंगी। इससे शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में समानता को बढ़ावा मिलेगा।

rahul gandhi on caste censusrahul gandhi on caste censusrahul gandhi on caste census

जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

मुख्य बातें
  • जातिगत जनगणना को लेकर राहुल का ट्वीट
  • कांग्रेस ने सर्वे का हवाला दे सरकार को घेरा
  • राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग दोहराई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर फिर एक बार मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक सर्वे का हवाला देते हुए मोदी सरकार को जाति जनगणना कराने की चुनौती दी है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस सरकार ने जाति जनगणना नहीं कराया तो अगली सरकार कराएगी।

ये भी पढ़ें-आरक्षण में 50% की सीमा खत्म होगी, लिख कर रख लो- प्रयागराज में बोले राहुल गांधी, सोशल इकोनॉमिक सर्वे का भी वादा

सर्वे का कांग्रेस ने दिया हवाला

कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना को लेकर रविवार को एक बड़ा दावा किया। कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 100 में से 74 फीसदी लोग इस पक्ष में हैं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इस सोशल मीडिया एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सर्वे का पोस्टर शेयर कर लिखा, "मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश के मन की बात सामने आ गई है। हर बीतते वक्त के साथ 'जातिगत जनगणना' की मांग बढ़ती जा रही है। अब 74 फीसदी लोगों का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए। समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल के जवाब से ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। देश के लोगों का साफ संदेश है- जातिगत जनगणना करो, हमारा हक दो।"

End Of Feed