महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जा सकते हैं राहुल गांधी-प्रियंका, यूपी कांग्रेस को तैयारी रखने के लिए कहा
Mahakumbh 2025: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए यूपी कांग्रेस को तैयार रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ कब जाना है, इसके बारे में फैसला राहुल करेंगे। यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे इस समय महाकुंभ में हैं।

पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ जा सकते हैं राहुल गांधी।
Mahakumbh 2025: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए यूपी कांग्रेस को तैयार रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ कब जाना है, इसके बारे में फैसला राहुल करेंगे। यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे इस समय महाकुंभ में हैं। कांग्रेस के दोनों नेताओं के इस दौरे की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला हो जाएगा। बताया जा रहा है कि राहुल पहले चार फरवरी को महाकुंभ आने वाले थे लेकिन संसद की कार्यवाही की वजह से उनका यह दौरा नहीं हो सका।
26 मार्च को हो रहा महाकुंभ का समापन
अब चूंकि संसद सत्र के पहले चरण का समापन हो गया है, ऐसे में अब उनके दौरे का कार्यक्रम बन सकता है। बता दें कि महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अमृत स्नान बीत जाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग संगम पहुंच रहे हैं। महाकुंभ का समापन 26 मार्च का हो रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष राय ने अपने कार्यक्रम में बदलाव कियाक्या राहुल महाकुंभ मेला क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के शिविर भी जाएंगे, यह भी अभी साफ नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिनों महाकुंभ में जाने का अपना कार्यक्रम जारी किया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। राय ने कहा था कि कांग्रेसी 10 फरवरी के बाद महाकुंभ में जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ की घटना में लापता व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी किए जाने की मांग उठाई थी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया था।
यह भी पढ़ें- अदालत की चौखट पर रणवीर इलाहाबादिया, सुप्रीम कोर्ट में लगाई जल्द सुनवाई की गुहार; तो CJI ने खारिज की अपील
स्नान के लिए पहुंच रहे नेता
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और सांसदों ने गुरुवार को महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, ‘रायपुर से आज सुबह विमान से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचने के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और छत्तीसगढ़ के अन्य जनप्रतिनिधि अरेल घाट पहुंचे। वहां से वे मोटर बोट पर सवार होकर त्रिवेणी संगम गए और स्नान किया।’ साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए डुबकी लगाई एवं स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुम्भ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है, यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए कांग्रेस 20-30 मई तक आयोजित करेगी 'जय हिंद सभा', कई दिग्गज होंगे शामिल

Axiom-4 मिशन में कुछ दिनों की देरी, अब 8 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे सुभांशु शुक्ला, करेंगे 7 प्रयोग

TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने में जुटा भारत, UNSC में आतंकी समूह के बारे में दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

भारत-म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, 10 उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited