राहुल गांधी का संभल दौरा आज, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा; यूपी बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी

Rahul Gandhi Sambhal Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी बुधवार को संभल का दौरा करने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के सभी बॉर्डर पर कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बदल तैनात किया गया है। नाकेबंदी के तहत बैरीकेट्स लगाए गए हैं और हर गाड़ी की जांच की जा रही है।

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनात।

Rahul Gandhi Sambhal Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी बुधवार को संभल का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। हालांकि, संभल में स्थानीय प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। ऐसे में राहुल व प्रियंका गांधी को संभल के बाहर ही रोके जाने की पूरी तैयारी है। कांग्रेस नेताओं के संभल दौरे के मद्देनजर, दिल्ली से लेकर यूपी बॉर्डर तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, तो गाजियाबाद में भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के सभी बॉर्डर पर कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नाकेबंदी के तहत बैरीकेट्स लगाए गए हैं और हर गाड़ी की जांच की जा रही है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुझे यहां अच्छी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया है। हमें जो आदेश दिए गए हैं, हम उनका पालन करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस द्वारा रोका जाएगा, उन्होंने कहा, अभी तक हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं है।

संभल डीएम ने लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल व प्रियंका गांधी 10 बजे संभल के लिए निकलेंगे। इस दौरान उनके साथ अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। इस दौरे से पहले संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं को अपनी सीमाओं पर ही रोकने को कहा है।

End Of Feed