राहुल और सोनिया गांधी ने घर पर बनाया 'फ्रूट जैम', साथ ही बीजेपी को दे दिया ये ऑफर- Video

Rahul Sonia Gandhi Video:राहुल और सोनिया गांधी ने घर पर ताजे फल का जैम बनाया साथ ही कही कि भाजपा के लोग चाहें तो इसे ले सकते हैं, इसका वीडियो सामने आया है।

राहुल गांधी ने अपने घर पर खुद फ्रूट जैम बनाया

Rahul Gandhi And Sonia Made Fruit Jam: नया साल की पूर्वसंध्या पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने घर पर खुद फ्रूट जैम बनाया, इसे बनाने में राहुल गांधी की मदद मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने की, इसका वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल और सोनिया अपने बंगले पर लगे फल को तोड़कर उसे इकट्ठा करके किचेन में उसका फ्रूट जैम बनाते दिख रहे हैं दोनों इस दौराना बातचीत भी कर रहे हैं।

वहीं वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर भाजपा वाले चाहें तो वो भी इसे ले सकते हैं, इस पर सोनिया भी कुछ कहती दिख रही हैं, आप भी पहले ये वीडियो देख लें

वीडियो में राहुल कहते दिख रहे है कि जैम बनाने की यह विधि प्रियंका गांधी की है,वीडियो में राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी जैम बनाते दिख रहे हैं।

End Of Feed