मणिपुर, अल्पसंख्यक, जासूसी और INDIA vs Bharat... इन 5 सवालों पर क्या बोले राहुल गांधी?

NDA vs I.N.D.I.A. : लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को मणिपुर के मुद्दे पर घेरते हैं। नफरत का बाजार लगाने का आरोप लगाते हैं। इस बीच उन्होंने इन पांच सवालों का जवाब दिया।

राहुल गांधी ने इन पांच सवालों का जवाब देते हुए मोदी सरकार पर साधा निशाना।

Rahul Gandhi On Manipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। चुनावी बिगुल बजने से पहले सभी ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान 5 अहम सवालों का जवाब दिया।

1). मणिपुर के मुद्दे पर क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि "हम डेमोक्रेटिक राइट्स, शांति और सौहार्द के पक्ष में हैं। इसी उद्देश्य के लिए मैंने 4000 किलोमीटर की यात्रा की। मुझे लगता है कि भारत में ये भाव है कि हमारे देश के डेमोक्रेटिक और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर (Institutional Structure) पर हमला हो रहा है। ये हमला उन लोगों द्वारा हो रहा है, जो इस समय इंडिया को चला रहे हैं। हर व्यक्ति जो इंडिया को समझता है वो ये जानता है। भारत में लोकतंत्र की लड़ाई हमारी है, ये हमारी जिम्मेदारी है।"

2). मुसलमानों और अल्पसंख्यकों राहुल ने कही ये बात

राहुल से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या भारत में मुस्लिमों और क्रिश्चियन के साथ भेदभाव हो रहा है, मौजूदा स्तिथि क्या है? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि "निश्चित तौर पर भारत में भेदभाव और हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है और डेमोक्रेटिक संस्थाओं पर असॉल्ट भी हो रहा है। भारत के अंदर और बाहर इस पर चर्चा भी हो रही है. Of course Minorities Are Under Attack और भी समुदाय दलित, ट्राइबल और लोअर कास्ट के लोगों पर भी हमले हो रहे हैं।"

End Of Feed