बिस्किट पर बवाल! राहुल गांधी ने पूछा-BJP को कुत्तों से इतनी परेशानी क्यों है, उन्होंने क्या बिगाड़ा है?

Rahul Gandhi Dog reaction: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के साथ वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि न केवल राहुल गांधी बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं राहुल गांधी।

Rahul Gandhi Dog reaction: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। हैरानी भरे लहजे में कांग्रेस नेता ने पूछा कि भगवा पार्टी को कुत्तों से इतनी परेशानी क्यों है, कुत्तों ने उसका बिगाड़ा क्या है? दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कुत्ते का खाने वाला बिस्किट उन्हें एक व्यक्ति के हाथ में दिया। इसका वीडियो जारी कर भाजपा ने राहुल पर निशाना साधा।

अमित मालवीय ने पोस्ट किया वीडियो

भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर वीडियो जारी किया। इस वीडियो में राहुल गांधी एक कुत्ते को बिस्किट खिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुत्ता जब बिस्किट खाने से इंकार कर देता है तो वह बिस्किट कुत्ते के मालिक के हाथ में पकड़ा देते हैं। अमित ने अपने इस पोस्ट में कहा कि कुत्ते ने जब बिस्किट नहीं खाया तो राहुल ने इसे पार्टी के एक कार्यकर्ता को दे दिया। भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं को कुत्ता समझकर व्यवहार करते हैं तो उस पार्टी का विलुप्त होना स्वभाविक है।

कुत्तों से भाजपा को इतनी परेशानी क्यों?

इस वीडियो के बारे में जाने पर राहुल ने कहा, 'यह कुत्ता डरा हुआ था और कांप रहा था...मैंने जब उसे बिस्किट खाने के लिए दिया...तो कुत्ता डर गया। इसके बाद मैंने बिस्किट कुत्ते के मालिक दे दिया। इसके बाद मालिक ने कुत्ते को बिस्किट खाने के दिया और उसने खा लिया तो दिक्कत क्या है?' सवाल पर थोड़ा असहज होते हुए राहुल ने कहा कि 'भाजपा के लोगों को कुत्तों से इतनी परेशानी क्यों है? कुत्तों ने इनका क्या बिगाड़ा है?'

End Of Feed