हरियाणा-महाराष्ट्र में बीफ खाने के शक में हुई मॉब लिंचिंग पर राहुल गांधी का पोस्ट, भाजपा पर बोला करारा हमला

Rahul Gandhi News: महाराष्ट्र और हरियाणा की घटनाओं पर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा, भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।

राहुल गांधी ने बोला बीजेपी पर हमला

Rahul Gandhi News: हरियाणा के चरखी-दादरी और महाराष्ट्र के धुले में बीफ खाने के शक में हुई मॉल लिंचिंग की घटनाओं पर राहुल गांधी ने हमला बोला है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इन घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा, भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए।

भारत जोड़ने की लड़ाई हम जीतेंगे

राहुल गांधी ने कहा, भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।
End Of Feed