राहुल गांधी का RSS-BJP पर हमला, कहा- कब तक ये भारत को 'कमजोर' करने का काम करेंगे
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भूख और कुपोषण में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर! अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कहेंगे, भारत में भुखमरी नहीं बढ़ रही है बल्कि दूसरे देशों में लोगों को भूख ही नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस-भाजपा कब तक असलियत से जनता को गुमराह कर, भारत को कमजोर करने का काम करेगी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी। (File Photo)
- बीजेपी-आरएसएस पर राहुल गांधी का हमला
- कब तक ये जनता को गुमराह कर भारत को करेंगे कमजोर- राहुल गांधी
- भूख और कुपोषण में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर- राहुल गांधी
बीजेपी-आरएसएस पर राहुल गांधी का हमला
कब तक ये जनता को गुमराह कर भारत को करेंगे कमजोर- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भूख और कुपोषण में भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर! अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कहेंगे, भारत में भुखमरी नहीं बढ़ रही है बल्कि दूसरे देशों में लोगों को भूख ही नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस-भाजपा कब तक असलियत से जनता को गुमराह कर, भारत को कमजोर करने का काम करेगी?
केंद्र सरकार ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत को 107वें स्थान पर रखना देश की छवि को एक राष्ट्र जो अपनी आबादी की खाद्य सुरक्षा और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है के रूप में खराब किए जाने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है।
वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) के जरिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तरों पर भूख पर नजर रखी जाती है और उसकी गणना की जाती है। 29.1 अंकों के साथ भारत में भूख का स्तर गंभीर है। गौरतलब है कि 109वें स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान एशिया महाद्वीप में एकमात्र देश है, जो भारत से पीछे है। पड़ोसी देश पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) भारत के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में हैं। भारत 2021 में 116 देशों में 101वें नंबर पर था, जबकि 2020 में वह 94वें पायदान पर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में क्या कुछ हुआ था? शरद पवार ने किया ये बड़ा दावा

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार से दो बड़े मंत्री OUT, सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने दिया इस्तीफा; जानें कारण

तय समय पर जो पाकिस्तानी नहीं छोड़ेंगे भारत, उनका क्या? कितनी होगी सजा, हिंदुस्तान के कानून में तय

दिल्ली हाईकोर्ट में कई मामलों की क्यों नहीं हो पाती सुनवाई? अदालत ने खुद इसकी वजह बताई

उद्धव-राज के बीच नहीं हो पाएगी सुलह? दोनों दलों के नेताओं ने दिए ये संकेत; जानिए क्यों आ रही अड़चनें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited