अब TRS का नया नाम है BRS यानी 'बीजेपी रिश्तेदार समिति', साथ ही बोले राहुल गांधी- KCR का रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के हाथ में

Rahul Gandhi Khammam Rally: मणिपुर हिंसा पीड़ितों को ढ़ांढस देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के खम्मम में जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने टीआरएस यानी बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया TRS ने बीजेपी की पूरी मदद की। साथ ही कहा कि अब TRS का नया नाम है BRS यानी 'बीजेपी रिश्तेदार समिति'।

राहुल गांधी ने तेलंगाना के खम्मम में टीआरएस को बीजेपी की बी टीम बताया (तस्वीर-ANI)

Rahul Gandhi Khammam Rally: मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तेलंगाना पहुंचे। उन्होंने खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। जब हम यात्रा में यहां से निकले तो आपने अपनी पूरी शक्ति यात्रा को दी। एक तरफ हमारी विचारधारा देश को जोड़ रही है और दूसरी तरफ नफरत और हिंसा की विचारधारा है। साथ ही उन्होंने टीआरएस यानी बीआरएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया TRS ने बीजेपी की पूरी मदद की। जो भी नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। जिसे TRS ने कुचलने का काम किया और फिर अपना नाम भी बदल दिया। अब TRS का नया नाम है BRS यानी 'BJP रिश्तेदार समिति'। तेलंगाना के CM सोचते हैं कि वे तेलंगाना के राजा हैं। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और गरीबों को दी थी, उसे TRS वापस ले रही है। लेकिन ये जमीन और आपका हक कांग्रेस आपको वापस करेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपए छीने। 'भारत जोड़ो यात्रा' में आपने मुझे बताया था कि CM किस प्रकार से धरणी पोर्टल से आपकी जमीन छीन रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किसानों, दलितों, युवाओं, आदिवासियों.. सबसे धन छीना है।

End Of Feed