राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष की तरह नहीं बल्कि बाउंसर की तरह बर्ताव किया, बोले BJP सांसद सारंगी

सारंगी ने संसद में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, यह तब हुआ जब भाजपा सांसद प्रवेश द्वार के पास खड़े होकर डॉ. आंबेडकर के अपमान के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे।

BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी

Rahul Gandhi behaved like bouncer: ओडिशा के बालासोर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरह नहीं, बल्कि एक बाउंसर की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने यह पद संभाला था। संसद में 19 दिसंबर को हुई हाथापाई में सारंगी घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सारंगी के सिर में लगे टांके

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं अब पहले के मुकाबले ठीक हूं और मुझे 28 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मुझे अब भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मेरे सिर के टांके अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। सारंगी ने संसद में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, यह तब हुआ जब हम (भाजपा सांसद) प्रवेश द्वार के पास खड़े होकर डॉ. आंबेडकर के अपमान के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे।

जब धक्का देने लगे राहुल

उन्होंने बतााया, अचानक राहुल गांधी अपनी पार्टी के कुछ साथियों के साथ आए और आगे जाने के लिए लोगों को धक्का देने लगे। उन्होंने एक बाउंसर की तरह व्यवहार किया, न कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरह। कभी वाजपेयी जी जैसे महान व्यक्तियों ने यह पद संभाला था। सारंगी ने दावा किया कि गेट के पास इतनी जगह थी कि राहुल गांधी बिना किसी व्यवधान के जा सकते थे।

End Of Feed