Rahul Gandhi:'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' दौरान राहुल गांधी की कार की विंडस्क्रीन तोड़े जाने की खबर, कांग्रेस ने किया खंडन

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का कहना है कि बिहार में पथराव से राहुल गांधी की कार की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई, राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार दौरे पर है।

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' दौरान राहुल गांधी की कार की विंडस्क्रीन तोड़े जाने की खबर

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि बिहार-बंगाल सीमा के पास संदिग्ध पथराव में राहुल गांधी की कार का शीशा टूट गया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार दौरे पर है, उन्होंने कहा, 'बंगाल बिहार सीमा के पास राहुल गांधी की कार का पिछला शीशा टूट गया उनका कहना है कि 'हो सकता है किसी ने पत्थर मारा हो।'

वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत्र ने राहुल गांधी की कार पर पथराव की घटना से इंकार किया है और कहा- 'राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया हुआ था, एक महिला उनसे मिलने के लिये जब एकदम से आगे आ गयीं, तब कार को अचानक रोकना पड़ा,सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई, राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा'

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को कटिहार पहुंची,उन्होंने बुधवार सुबह बिहार जिले में रोड शो किया कांग्रेस की यात्रा उस समय चल रही थी जब पार्टी अपने पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में लौटने का घटनाक्रम सामने आया है।

End Of Feed