अग्निवीर को राहुल ने बताया 'अपमान की योजना', भाजपा ने किया तीखा हमला

Rahul Gandhi on Agniveer: राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, सियाचिन में अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया - सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। उन्होंने आगे कहा, अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है।

राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Agniveer: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीर योजना को भारत के वीरों की अपमान की योजना बताया है। इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के आरोपों को बेबुनियार और गैर जिम्मेदाराना बताया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को फेक न्यूज न फैलाने की नसीहत दी है।

बता दें, यह सियासी बखेड़ा सियाचिन में अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत के बाद शुरू हुआ। महाराष्ट्र के गवाते अक्षय लक्ष्मण की शनिवार तड़के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, सियाचिन में अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया - सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। उन्होंने आगे कहा, अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है।

भाजपा ने राहुल पर साधा निशाना

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए भाजपा के अमित मालवीय ने कहा, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण ने सेवा के दौरान अपने प्राण गंवाए हैं और इसलिए वह ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक के रूप में परिलाभ पाने के हकदार हैं। उन्होंने आगे लिखा लक्ष्मण के परिजनों को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अग्निवरी द्वारा योगदान की गई सेवा निधि, सरकार द्वारा समान योगदान के साथ उस पर ब्याज की रकम भी मिलेगी।

End Of Feed