नीतीश को मनाने में जुटे राहुल: ममता के 'खरगे कार्ड' से हुए थे नाराज!, अब मान-मनौव्वल का दौर शुरू

India Alliance: बैठक के दौरान ममता और अरिवंद केजरीवाल ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे देश के पहले दलित प्रधानमंत्री हो सकते हैं। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बैठक के बाद खरगे ने कहा था कि हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीतकर आने पर होना चाहिए।

राहुल गांधी

India Alliance: इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सामने आने के बाद से नीतीश कुमार कथित तौर नाराज चल रहे हैं। यह अटकलें तब तेज हुईं जब नीतीश कुमार बैठक से जल्दी निकल गए ओर प्रेस कांफ्रेंस में भी हिस्सा नहीं लिया है। अब खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीतीश कुमार को मनाने में जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसको लेकर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन कर उनसे बातचीत की।

हालांकि, कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने बैठक में लिए गए फैसलों पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार को फोन किया था। हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि यह फोन कॉल राहुल गांधी की तरफ से नीतीश कुमार को मनाने का प्रयास है। बता दें कि गठबंधन की बैठक के दौरान ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था।

गठबंधन में अहम होगी नीतीश की भूमिका

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक में लिए गए फैसलों को लागू करने को लेकर नीतीश कुमार से बात की। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका अहम होगी। वहीं, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खरगे के नाम पर कांग्रेस का रुख भी स्पष्ट किया। इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान एक और कहानी गढ़ दी गई कि लालू यादव और नीतीश कुमार एक दूसरे से नाराज हैं। उन्होंने कहा, यह सच नहीं है और हम एकजुट होकर बिहार में लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के फार्मूले को तीन सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा।

End Of Feed