मणिपुर के चुराचांदपुर में रोका गया राहुल का काफिला, प्रमोद कृष्णन बोले- छा जाने से कैसे रोकोगे

राहुल गांधी का दौरा पिछले हफ्ते नई दिल्ली में मणिपुर की स्थिति पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद हो रहा है।

Rahul Gandhi

Rahut Gandhi in Manipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को आज चुराचांदपुर के रास्ते में पुलिस ने रोक दिया। यह मणिपुर में जातीय हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है। राहुल गांधी आज सुबह इंफाल पहुंचे और चुराचांदपुर जा रहे थे, जहां उनकी योजना राहत शिविरों में जातीय संघर्ष से विस्थापित हुए लोगों से मिलने की है। इस साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से अब लगभग 50,000 लोग राज्य भर में 300 से अधिक राहत शिविरों में रह रहे हैं।

राहत शिविर जाने की थी योजना

राहुल हिंसा प्रभावित मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए थे। जिले में राहुल की, हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मिलने की योजना है। इससे पहले कांग्रेस की राज्य इकाई के अधिकारियों ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे पर वह नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों से भी बातचीत करेंगे।

राज्य में कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इस दौरे का मकसद मणिपुर में जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों को सांत्वना देना है। मणिपुर में इस साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से 300 से अधिक राहत शिविरों में करीब 50,000 लोग रह रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने राहुल गांधी के दौरे से पहले कहा कि मणिपुर में हालात अच्छे नहीं हैं...हिंसा अब भी जारी है और गोलीबारी होती रहती है।

End Of Feed