होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

राहुल गांधी ने लालू के घर पकाया चंपारण मीट, प्रियंका के लिए भी कराया पैक; देखें वीडियो

Rahul Gandhi cooks meat with Lalu Yadav: राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है, लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है - खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं।

Rahul gandhiRahul gandhiRahul gandhi

राहुल गांधी ने लालू यादव से सीखी सीक्रेट रेसिपी

Rahul Gandhi cooks meat with Lalu Yadav: मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद शनिवार को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो तब का है, जब राहुल गांधी, लालू यादव के दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे थे। उन्होंने मीसा भारती और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने लालू यादव से न केवल मटन बनाना सीखा बल्कि उनसे राजनीति के भी गुर सीखे।

ट्विटर पर इस वीडियो को राहुल गांधी ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और 'राजनीतिक मसाले' पर दिलचस्प बातचीत हुई। ग़रीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए INDIA की सोच एक है - समानता, प्रगति और सशक्तिकरण।

खाना बनाना लालू जी की छुपी हुई कला

इस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब पर साझा करते हुए लिखा है, लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है - खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। अपने घर पर उन्होंने और उनके परिवार ने मेरा बहुत आह्लाद से स्वागत किया। प्यार से सिखाते हुए, बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया। हमारा गठबंधन, INDIA, भाजपा की विभाजनकारी नीतियों और नफ़रत की राजनीति के विरुद्ध खड़ा है। INDIA, ग़रीबों, कमज़ोरों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ के लिए खड़ा है। सत्य के रास्ते पर चल कर मोहब्बत की दुकानें खोलना - ये हम सभी का कर्तव्य है, और लक्ष्य भी। आज, हमारा देश महंगाई और बेरोज़गारी से जूझ रहा है। हम रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम कम करने, और रोज़गार के नए अवसर पैदा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

End Of Feed