Rahul Gandhi Defamation Case : राहुल की याचिका खारिज होने पर महबूबा ने न्‍यायपालिका पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात

Rahul Gandhi Defamation Case : महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर आरेाप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है और वे या तो जेल में हैं या उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

महबूबा मुफ्ती ने न्‍यायपालिका पर सवाल उठाए।

Rahul Gandhi Defamation Case : गुजरात की एक अदालत ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बड़ा झटका दिया है। अदालत ने राहुल गांधी की अपील को खारिज कर दिया। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने कहा है क‍ि कानून के दायरे में रह कर सभी विकल्‍पों का प्रयोग करेगी। हालांक‍ि कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच चल रही इस सियासी रस्‍सकशी में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की एंट्री भी हो गई है। राहुल की याचिका खारिज होने पर उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा है क‍ि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक "काला दिन" है।

संबंधित खबरें

क्‍या है पूरा मामला

साल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने "मोदी" उपनाम को लेकर एक आपत्‍तजिनक टिप्‍पणी की थी। जिसे लेकर बीजेपी के ही विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल के विरुद्ध मानहानि का केस दर्ज कराया था। 23 मार्च, 2023 को गुजरात के सूरत स्थित सीजेएम कोर्ट ने धारा 504 के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाई थी। बता दें क‍ि बदालत ने सजा के अलावा उन्‍हें 30 दिन की मोहलत भी प्रदान की थी।

संबंधित खबरें

क्‍या बोलीं पीडीपी चीफ

संबंधित खबरें
End Of Feed