Rahul Gandhi Defamation Case : राहुल की याचिका खारिज होने पर महबूबा ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात
Rahul Gandhi Defamation Case : महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर आरेाप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है और वे या तो जेल में हैं या उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
महबूबा मुफ्ती ने न्यायपालिका पर सवाल उठाए।
क्या है पूरा मामला
साल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने "मोदी" उपनाम को लेकर एक आपत्तजिनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर बीजेपी के ही विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल के विरुद्ध मानहानि का केस दर्ज कराया था। 23 मार्च, 2023 को गुजरात के सूरत स्थित सीजेएम कोर्ट ने धारा 504 के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाई थी। बता दें कि बदालत ने सजा के अलावा उन्हें 30 दिन की मोहलत भी प्रदान की थी।
क्या बोलीं पीडीपी चीफ
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर आरेाप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है और वे या तो जेल में हैं या उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। महबूबा जिस समय ये बयान दे रही थीं उस समय वे श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर थीं। यहां वे बोलीं कि लोकतंत्र की जननी होने पर गर्व करने वाले देश के लोकतांत्रिक इतिहास में आज काला दिन है। राहुल गांधी के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है, वह दर्शाता है कि भाजपा लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। वे एकदलीय प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं - संविधान को दरकिनार करके ‘भाजपा राष्ट्र’। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, न्यायपालिका लोगों की अंतिम उम्मीद है, लेकिन इसकी हालिया भूमिका से सवाल पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं को देखिए, वे कई साल से बिना सुनवाई के लंबित हैं। आगे वे बोलीं कि बिल्किस बानो का मामला लंबित है, पर राहुल गांधी के मामले में तेजी लाई जा रही है। महबूबा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी एक विश्वसनीय चेहरे के रूप में उभरे हैं और ऐसा लगता है कि भाजपा राहुल गांधी की लोकप्रियता से 'डर' गई है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि लोग ‘वेस्ट इंडिया कंपनी’ के कुशासन के खिलाफ उसी प्रकार उठ खड़े होंगे जिस प्रकार वे 1947 से पहले ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ खड़े हुए थे।
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात की अदालत ने जब राहुल गांधी की याचिका को खारिज किया तो उसके कुछ देर के बाद ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर हमला किया। वे बोले कि "अदालत का फैसला गांधी परिवार, खासकर राहुल गांधी के अहंकार पर करारा प्रहार है। अदालत का फैसला यह भी साबित करता है कि कानून सभी के लिए बराबर है और वह किसी भी प्रकार के दवाब के आगे झुकता नहीं है। आज के फैसले से एक बात स्पष्ट है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है और कानून किसी भी परिवार के लिए अलग नहीं हो सकता।" उन्होंने अदालत के इस फैसले को भारत के आम लोगों और पिछड़े वर्गों के साथ न्यायपालिका के लिए भी जीत बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited