Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने भीड़ से एक छात्र को अपनी जीप पर बुलाया, पूछा- आप कौन से वर्ग से हैं

Rahul Gandhi Slams PM Modi: राहुल गांधी ने कहा है कि जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। उन्होंने भीड़ से एक छात्र को अपनी जीप पर बुलाकर उससे पूछा, 'आप कौन-से वर्ग से हैं।' छात्र ने जवाब दिया कि वह ओबीसी वर्ग से है।' इसके बाद राहुल ने क्या बोला- रिपोर्ट में पढ़िए।

Rahul Gandhi Demands Caste Based Survey

राहुल गांधी का दावा- देश का एक्स-रे है जाति जनगणना।

Bhart Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है, इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। स्वराज भवन से निकलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर उन्होंने कहा, 'जाति जनगणना आपका (युवाओं) का हथियार है और आपको पता लगाना है कि आपकी आबादी कितनी है और दूसरे नंबर पर पता लगाना है कि देश के धन पर आपकी कितनी हिस्सेदारी है।'

'देश का एक्स-रे है जाति जनगणना'

राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश में 73 प्रतिशत जातियों के पास कितना धन है? जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। इससे सब पता लग जाएगा तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।'

राहुल गांधी ने छात्र से पूछा उसका वर्ग

भीड़ से एक छात्र को अपनी जीप पर बुलाकर राहुल गांधी ने उससे पूछा, 'आप कौन-से वर्ग से हैं।' छात्र ने जवाब दिया कि वह ओबीसी वर्ग से है। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'देश में ओबीसी वर्ग 50 प्रतिशत है, दलित वर्ग 15 प्रतिशत है और आदिवासी वर्ग आठ प्रतिशत है।'

ओबीसी वर्ग को लेकर राहुल का दावा

उन्होंने कहा, 'इस देश में आप जैसे युवाओं का कोई भविष्य नहीं है। आपकी (ओबीसी, दलित, आदिवासी) आबादी 73 प्रतिशत है, लेकिन हिंदुस्तान में शीर्ष 200 कंपनियों में से एक कंपनी का भी मालिक ओबीसी, दलित नहीं है। देश के सबसे बड़े 90 आईएएस अधिकारियों की सूची में महज तीन लोग आपके वर्ग से हैं। मीडिया में आपका एक भी आदमी नहीं है।'

अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक भी व्यक्ति ओबीसी, आदिवासी वर्ग से नहीं था, वहां केवल अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय, नरेंद्र मोदी थे। जनसभा के दौरान कई छात्र आरओ परीक्षा के पेपर लीक की तख्ती लिए खड़े थे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'पेपर लीक करना आपको आगे बढ़ने से रोकने का तरीका है।'

पेपर लीक को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना

उद्योगपतियों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'ये लोग (भाजपा) कभी किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। उन्होंने 10-15 उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। अंबानी, अडानी लाखों करोड़ रुपये का बैंक कर्ज मांगते हैं और सेकेंडों में उनको कर्ज मिल जाता है, लेकिन दलित, पिछड़ों को बैंकों से मारकर भगा दिया जाता है।' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में RO-ARO जैसे जो भी पेपर लीक हो रहे हैं.. वो युवाओं के साथ अन्याय है। ये अन्याय प्रधानमंत्री मोदी आपके साथ कर रहे हैं। संगम की पवित्र धरती पर युवाओं के साथ अत्याचार हो रहा है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी प्रयागराज हवाईअड्डे से सीधे स्वराज भवन पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली। उनके अनुसार यह यात्रा तेलियरगंज, फाफामऊ, होलागढ़ होते हुए मऊआइमा जाएगी जहां यात्रा का ठहराव होगा। रविवार को शाम चार बजे स्वराज भवन से खुली जीप में निकली इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह मौजूद थे।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited