Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने भीड़ से एक छात्र को अपनी जीप पर बुलाया, पूछा- आप कौन से वर्ग से हैं

Rahul Gandhi Slams PM Modi: राहुल गांधी ने कहा है कि जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। उन्होंने भीड़ से एक छात्र को अपनी जीप पर बुलाकर उससे पूछा, 'आप कौन-से वर्ग से हैं।' छात्र ने जवाब दिया कि वह ओबीसी वर्ग से है।' इसके बाद राहुल ने क्या बोला- रिपोर्ट में पढ़िए।

राहुल गांधी का दावा- देश का एक्स-रे है जाति जनगणना।

Bhart Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है, इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। स्वराज भवन से निकलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर उन्होंने कहा, 'जाति जनगणना आपका (युवाओं) का हथियार है और आपको पता लगाना है कि आपकी आबादी कितनी है और दूसरे नंबर पर पता लगाना है कि देश के धन पर आपकी कितनी हिस्सेदारी है।'

'देश का एक्स-रे है जाति जनगणना'

राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश में 73 प्रतिशत जातियों के पास कितना धन है? जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। इससे सब पता लग जाएगा तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।'

राहुल गांधी ने छात्र से पूछा उसका वर्ग

भीड़ से एक छात्र को अपनी जीप पर बुलाकर राहुल गांधी ने उससे पूछा, 'आप कौन-से वर्ग से हैं।' छात्र ने जवाब दिया कि वह ओबीसी वर्ग से है। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'देश में ओबीसी वर्ग 50 प्रतिशत है, दलित वर्ग 15 प्रतिशत है और आदिवासी वर्ग आठ प्रतिशत है।'

End Of Feed