राहुल गांधी ने अपनी राजनीति के लिए मनमोहन की मौत का उठाया फायदा, बीजेपी ने घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जब देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं।
बीजेपी का राहुल पर हमला
BJP on Rahul Gandhi: कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी राजनीति के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का इस्तेमाल किया। बीजेपी ने कहा कि राहुल नया साल मनाने के लिए वियतनाम चले गए, जबकि देश मनमोहन के निधन पर शोक मना रहा है। वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा कि संघी इस ध्यान भटकाने वाली राजनीति को कब बंद करेंगे।
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जब देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी समीचीन राजनीति के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और इसे भुनाया, लेकिन उनके प्रति उनकी अवमानना अस्वीकार्य है।
मालवीय ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी मत भूलिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब का अपमान किया था। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, संघी इस 'ध्यान भटकाने वाली' राजनीति को कब बंद करेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. सिंह को यमुना तट पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं दी और उनके मंत्रियों ने उनके परिवार को घेर लिया, वह शर्मनाक है। अगर राहुल गांधी निजी तौर पर यात्रा करते हैं, तो इससे आपको परेशानी क्यों होती है? उन्होंने मालवीय से पूछा और कहा, नए साल में ठीक हो जाओ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
सावधान! कहीं आपके भी तो नहीं हो रही साइबर धोखाधड़ी? बेरोजगार युवाओं, गृहणियों और छात्रों को किया जा रहा टारगेट
क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? INDIA गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब
VIDEO: भारतीय रेलवे ने सफल परीक्षण कर रचा नया कीर्तिमान, पहले केबल ब्रिज का Footage आया सामने
'बंगाल में घुसपैठ करा रहा BSF',अर्धसैनिक बल पर CM ममता बनर्जी का गंभीर आरोप
'बांग्लादेशियों के लिए पहले रेड कॉर्पेट बिछाती है बंगाल सरकार, फिर अभिषेक इस पर राजनीति करते हैं', ममता पर गिरिराज का हमला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited