राहुल गांधी ने अपनी राजनीति के लिए मनमोहन की मौत का उठाया फायदा, बीजेपी ने घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जब देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं।

Rahul vs Malviya

बीजेपी का राहुल पर हमला

BJP on Rahul Gandhi: कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी राजनीति के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का इस्तेमाल किया। बीजेपी ने कहा कि राहुल नया साल मनाने के लिए वियतनाम चले गए, जबकि देश मनमोहन के निधन पर शोक मना रहा है। वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा कि संघी इस ध्यान भटकाने वाली राजनीति को कब बंद करेंगे।

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जब देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी समीचीन राजनीति के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और इसे भुनाया, लेकिन उनके प्रति उनकी अवमानना अस्वीकार्य है।

मालवीय ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी मत भूलिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब का अपमान किया था। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, संघी इस 'ध्यान भटकाने वाली' राजनीति को कब बंद करेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. सिंह को यमुना तट पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं दी और उनके मंत्रियों ने उनके परिवार को घेर लिया, वह शर्मनाक है। अगर राहुल गांधी निजी तौर पर यात्रा करते हैं, तो इससे आपको परेशानी क्यों होती है? उन्होंने मालवीय से पूछा और कहा, नए साल में ठीक हो जाओ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited