हर कीमत चुकाने को तैयार- सदस्यता जाने के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी, BJP के खिलाफ कांग्रेस आक्रमक

राहुल गांधी की जेल की सजा और सदस्यता छिनने के बाद अब विपक्ष उनके नाम पर एकजुट होता दिख रहा है। जो अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे थे, राहुल के नेतृत्व को स्वीकार नहीं रहे थे, वो अब इस मामले पर कांग्रेस के साथ आते दिख रहे हैं।

लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वो हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। वहीं कांग्रेस भी इस मामले पर बीजेपी के खिलाफ आक्रमक हो गई है।

क्या बोले राहुल गांधी

शुक्रवार सुबह ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने का आदेश सामने आ गया था। इसके बाद से कांग्रेस और उसके नेता लगातार बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रहे थे, लेकिन राहुल चुप ही थे। हालांकि शाम होते-होते उन्होंने चुप्पी तोड़ी और ट्वीट करके इशारों ही इशारों में बीजेपी पर हल्ला बोल दिया। राहुल गांधी ने कहा- "मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।"

कांग्रेस अक्रमक

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रेस कांफ्रेस से लेकर सोशल मीडिया तक कांग्रेस हर जगह मोदी सरकार और बीजेपी को घेर रही है। कांग्रेस ने सदस्यता जाने के बाद ट्वीट कर कहा- "राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई। वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे। लड़ाई जारी है।"

End Of Feed