राहुल गांधी के पास है सुपरफास्ट KTM बाइक, इस वजह से नहीं चला पाते
एक वीडियो में राहुल गांधी ने साझा किया कि उनके पास एक केटीएम 390 मोटरसाइकिल है लेकिन यह बिना इस्तेमाल के खड़ी है।
Twitter@RahulGandhi
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग बाजार में "सुपर मैकेनिक्स" के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो साझा किया है। राहुल गांधी को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए इस वीडियो में बाइक की सर्विसिंग की बारीकियां सीखते हुए देखा गया। उन्हें बाइक की मरम्मत में भी हाथ आजमाते देखा गया। नमस्कार, कैसे हैं आप? बाजार की संकरी गलियों से गुजरते हुए राहुल गांधी ने कई राहगीरों का इसी तरह अभिवादन किया। जब एक व्यक्ति ने नारा लगाया "राहुल गांधी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं" तब राहुल ने ऐसे नारे नहीं लगाने की अपील की।
ये भी पढ़ें-
राहुल के पास केटीएम बाइक
12 मिनट लंबे वीडियो में राहुल ने यह भी साझा किया कि उनके पास एक केटीएम 390 मोटरसाइकिल है लेकिन यह बिना इस्तेमाल के खड़ी है। उन्होंने कहा, मेरे पास KTM390 है लेकिन यह बेकार पड़ी है क्योंकि मेरे सुरक्षाकर्मी मुझे इसका इस्तेमाल नहीं करने देते। जब मैकेनिक ने उनके पूछा कि वह कब शादी करेंगे, तब राहुल का जवाब था- किसी दिन। उन्होंने भी मैकेनिक से सवाल किया- तुम शादी कब करोगे? उसने कहा, जब मैं अच्छा कमाऊंगा।
पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूत करने के लिए, भारत के मैकेनिक्स को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने अपनी यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा की अगली पिट शॉप करार दिया।
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के विस्तार के रूप में लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। उनकी यात्रा 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी में शुरू हुई और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में खत्म हुई थी। इस दौरान उन्होंने 4,000 किमी से अधिक की यात्रा की थी। पिछले महीने उन्होंने एक ट्रक में वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तक की यात्रा की थी और ड्राइवर के साथ अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन पर खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने यह यात्रा ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को सुनने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा करने के कुछ दिनों बाद की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited