Pahalgam Terror Attack: राहुल गांधी ने अमेरिकी यात्रा बीच में छोड़ी, कल बैठक में होंगे शामिल
Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच अपनी अमेरिकी यात्रा बीच में ही रोक दी और भारत के लिए रवाना हो गए। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच अपनी अमेरिकी यात्रा बीच में ही रोक दी और भारत के लिए रवाना हो गए। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए गुरुवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वे कल सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे।
केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभावना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए। संभावना है कि सिंह इस नृशंस आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी देंगे। पर्यटकों को निशाना बनाकर किये गये इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई।
यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में बिछ गईं 26 लाशें; रोते-बिलखते रहे परिजन; कश्मीर से दिल्ली तक अलर्ट
राहुल-खरगे ने शाह से की फोन पर बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने आतंकवादी हमले के बाद हालात की जानकारी लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बातचीत की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, UP के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट; 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

रक्षा निर्यात का बड़ा 'खिलाड़ी' बना भारत, लगाई जबर्दस्त छलांग, एक दशक में 34 गुना इजाफा

CDS चौहान और तीनों सेना प्रमुखों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी

'दुश्मन का दोस्त दुश्मन', निशिकांत दुबे की अपील-तुर्किये, अजरबैजान की यात्रा पर मत जाएं भारतीय

पाकिस्तान को लगानी पड़ी सीजफायर की गुहार, भारत की हुई साफ जीत...वॉर हिस्टोरियन टॉम कूपर की खरी-खरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited