अब गुजरात हाईकोर्ट पर टिकी नजर, मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी ने लगाई है अर्जी
Modi Surname case: मोदी सरनेम केस में सूरत की दो अदालतों द्वारा राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है।
राहुल गांधी
- सेशंस कोर्ट से भी राहुल गांधी को नहीं मिली थी राहत
- सेशंस कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुजरात HC में अर्जी
- मोदी सरनेम केस मामले में सुनवाई
क्या था मामला
2019 में कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह समझ के बाहर है कि मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की थी। लेकिन राहुल गांधी ने इनकार कर दिया था। बाद में इस मामले को लेकर सूरत वेस्ट से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई। करीब चार साल की अदालती कार्रवाई के बाद सूरत की अदालत ने उन्हें दोषी माना और दो साल की सजा सुना दी। दो साल की सजा मिलने के बाद वो कानूनन सांसदी के लिए अयोग्य हो गए।
अदालत के फैसले के बाद जब राहुल गांधी सासंदी के लिए अयोग्य करार दिए गए तो उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो गांधी हैं, सावरकर नहीं और वो किसी से डरते नहीं है। वो सांसद रहें या ना रहें आम लोगों की आवाज वो पहले की तरह उठाते रहेंगे। जिस तरह से लोकतांत्रिक मुल्यों का क्षरण हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई के लिए आगे आना ही होगा। पूरे विपक्ष को एक साथ आकर तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ आवाजा उठानी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited