राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

Rahul Gandhi Helicopter: एटीसी से क्लीयरेंस न मिल पाने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है और झारखंड के गोड्डा में ही आधे घंटे से फंसा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है।

एटीसी से क्लीयरेंस न मिल पाने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा में फंसा।

Rahul Gandhi Helicopter: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर समाने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है। एटीसी से क्लीयरेंस न मिल पाने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है और गोड्डा में ही आधे घंटे से फंसा हुआ है। इस बीच कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर इस समय गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है, उन्हें महागामा के लिए उड़ान भरनी थी।

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फंसने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हेलीकॉप्टर के अंदर राहुल गांधी बैठे नजर आ रहे हैं। उनके आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को गोड्डा से महागामा के लिए उड़ान भरनी थी, हालांकि उन्हें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है...

End Of Feed