'आप हमें जो चाहें पुकारें, We are INDIA,मणिपुर को ठीक करेंगे: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

Rahul Gandhi Hits Back At PM Modi: पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को भारत को ईस्ट इंडिया कंपनी करार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि वे मणिपुर को ठीक करेंगे और भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।

राहुल गांधी ने भारत को ईस्ट इंडिया कंपनी करार देने के लिए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया

विपक्ष के महागठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी के तंज का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया है, गांधी ने ट्विटर पर कहा, 'आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी। हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि वे पूरी तरह से दिशाहीन हैं, पीएम ने 'इंडिया' (INDIA) गठबंधन की तुलना अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे संगठनों से भी की। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और अपनी पार्टी के नेताओं से काम पर 'ध्यान केंद्रित' करने को कहा. उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाना है। उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में की।

उनकी यह टिप्पणी तब आई जब प्रधानमंत्री ने दिन में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था।

End Of Feed