राहुल गांधी को कब और कैसे वापस मिलेगी सांसदी? जानें क्या है नियम

Rahul Gandhi Lok Sabha Membership: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मानहानि का मामले में उनकी सजा पर अदालत ने रोक लगा दी है। अब सवाल ये है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता कब और कैसे बहाल होगी। आपको इस रिपोर्ट में पूरा नियम कानून समझाते हैं।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता कब होगी बहाल?

Rahul Gandhi Get Relief: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए मानहानि के मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब राहुल गांधी को संसद सदस्यता वापस मिल जाएगी। बता दें, किसी भी सांसद को जब अदालत दो साल या दो साल से अधिक की सजा सुनाती है, तो नियमानुसार उनकी संसद सदस्यता खुद ब खुद रद्द हो जाती है। वहीं यदि कोर्ट द्वारा उन्हें राहत मिलती है, तो उनकी सदस्यता ऑटोमेटिकली बहाल हो जाती है। ऐसे में राहुल गांधी को जब सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है, तो उनकी लोकसभा सदस्यता अपने आप बहाल हो जाएगी।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने में कितना वक्त?

राहुल गांधी के केस में सदस्यता बहाली में थोड़ी देर भी हो सकती है। किसी भी ऐसे मामले में लोकसभा सचिवालय सदस्यता को बहाल करने की जानकारी अधिसूचना जारी कर देती है। कई बार इसमें लगभग महीने भी लग जाते हैं। मॉनसून सत्र में राहुल तभी हिस्सा ले पाएंगे, जब लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। आपको इससे जुड़ी मुख्य बातें समझनी चाहिए।

राहुल गांधी की अपील के मायने समझिए

लोकसभा सचिवालय में राहुल गांधी जितनी जल्दी संसद सदस्यता बहाल करने की अपील करते हैं, उतनी जल्दी उनकी सांसदी वापस मिल सकती है। ये लोकसभा सचिवालय पर निर्भर करता है कि राहुल की अपील पर कितनी जल्दी में फैसला लिया जाता है। लोकसभा सचिवालय में अगर किसी कारण उनकी अपील पर सुनवाई में देरी होती है, राहुल इसके लिए भी सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

End Of Feed