VIDEO: 'इंडियन स्टेट' वाले बयान पर घिरे राहुल गांधी; भाजपा का पलटवार, बोली- देश को तोड़ना चाहती है कांग्रेस

Rahul Gandhi Controversial Statement: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए एक विवादास्पद बयान दे दिया जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा और आरएसएस को घेरते हुए 'इंडियन स्टेट' को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फोटो साभार: @INCIndia)

Rahul Gandhi Controversial Statement: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए एक विवादास्पद बयान दे दिया जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा और आरएसएस को घेरते हुए 'इंडियन स्टेट' को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से ही नहीं इंडियन स्टेट से भी है।

भाजपा ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी की अज्ञानता का कोई उत्तर नहीं हो सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भारत जोड़ों के नाम पर भारत तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के विरोध में उतरे-उतरे भारत के विरोध में उतर आए हैं। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि सोचा-समझा प्रयोग है।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी खुलकर सामने आ चुकी है कि सोरोस फंडेड सहायता लेकर वो भारत के स्टेट और लोगों के खिलाफ लड़ने का काम कर रही है। आप लोगों ने देखा होगा कांग्रेस 26/11 या 370 जैसे मुद्दों पर हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाती है।

End Of Feed