राहुल गांधी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ की बातचीत, भारतीय छात्रों के लिए भी समान अवसर पर दिया जोर
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता की मुलाक़ात शुक्रवार को दिल्ली में हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने छात्रों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी साझा कीं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बात करते हुए राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह साथ बातचीत ती। इस दौरान राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्येक भारतीय छात्र को वैश्विक दूत बनने के लिए आवश्यक अनुभव और अवसर मिले।
ये भी पढ़ें- केरल और वायनाड मेरे लिए घर जैसे हैं, बोले राहुल गांधी, 2024 चुनाव के लिए दिया संकेत
क्या बोले राहुल गांधी
छात्रों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- "छात्र भारत के बारे में कई विषयों को लेकर उत्सुक थे। मसलन, सत्तावाद का उदय और लोकतांत्रिक राजनीति के लिए चुनौतियां, चीन द्वारा उत्पन्न भूराजनीतिक चुनौतियां और एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी के विषय ।"
दिल्ली में हुई मुलाकात
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता की मुलाक़ात शुक्रवार को दिल्ली में हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने छात्रों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, "मैंने दूसरों को सुनने की शक्ति और भारत की दार्शनिक और आध्यात्मिक परंपराओं पर अपने विचार स्पष्ट किए।" इन उज्ज्वल, आत्मविश्वास से भरी प्रतिभाओं को सुनकर मैं हर भारतीय छात्र को वैश्विक दूत बनने के लिए समान अवसर दिलाने के लिए लड़ने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित हो गया।"
करते रहे हैं बातचीत
कांग्रेस नेता अपनी विदेश यात्राओं के दौरान दुनिया भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत करते रहे हैं। जिसे लेकर वो विवादों में भी रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited