राहुल ने मां सोनिया को नए पिल्ले 'नूरी' से मिलाया, AIMIM ने मुस्लिम लड़कियों का अपमान बताया

वर्ल्ड एनिमल डे पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी ने नूरी नाम के पिल्ले के बारे में बताया था।

राहुल ने मां को 'नूरी' किया गिफ्ट

Noorie Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को एक खास उपहार दिया। ये 'नूरी' नाम का एक जैक रसेल टेरियर पिल्ला है जिसे राहुल ने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य के रूप में पेश किया था। वर्ल्ड एनिमल डे पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी को गोवा की निजी यात्रा करने के दौरान इस पिल्ले के साथ देखा जा सकता है जिसे बाद में दिल्ली लेकर आए। लेकिन इसके नाम को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने विवाद शुरू कर दिया है।

राहुल ने नूरी से मिलाया

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य - हमारे छोटे पपी, नूरी से मिलें। वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई, और हमारे जीवन की रोशनी बन गई। बिना शर्त प्यार और समझौता नहीं करने वाली वफादारी- यह खूबसूरत जानवर हमें बहुत कुछ सिखा सकता है!

राहुल ने कहा, हमें सभी जीवित प्राणियों की रक्षा करने और उनके साथ अपना प्यार साझा करने का संकल्प लेना चाहिए। वीडियो में दिख रहा- इसे मां के लिए छोटा सा आश्चर्य बताते हुए राहुल गांधी पिल्ले को उपहार की टोकरी में रखते हैं और अपनी मां को घर से बाहर आकर इसे देखने के लिए कहते हैं।

End Of Feed