राहुल ने मां सोनिया को नए पिल्ले 'नूरी' से मिलाया, AIMIM ने मुस्लिम लड़कियों का अपमान बताया
वर्ल्ड एनिमल डे पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी ने नूरी नाम के पिल्ले के बारे में बताया था।
राहुल ने मां को 'नूरी' किया गिफ्ट
Noorie Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को एक खास उपहार दिया। ये 'नूरी' नाम का एक जैक रसेल टेरियर पिल्ला है जिसे राहुल ने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य के रूप में पेश किया था। वर्ल्ड एनिमल डे पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी को गोवा की निजी यात्रा करने के दौरान इस पिल्ले के साथ देखा जा सकता है जिसे बाद में दिल्ली लेकर आए। लेकिन इसके नाम को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने विवाद शुरू कर दिया है।
राहुल ने नूरी से मिलाया
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य - हमारे छोटे पपी, नूरी से मिलें। वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई, और हमारे जीवन की रोशनी बन गई। बिना शर्त प्यार और समझौता नहीं करने वाली वफादारी- यह खूबसूरत जानवर हमें बहुत कुछ सिखा सकता है!
राहुल ने कहा, हमें सभी जीवित प्राणियों की रक्षा करने और उनके साथ अपना प्यार साझा करने का संकल्प लेना चाहिए। वीडियो में दिख रहा- इसे मां के लिए छोटा सा आश्चर्य बताते हुए राहुल गांधी पिल्ले को उपहार की टोकरी में रखते हैं और अपनी मां को घर से बाहर आकर इसे देखने के लिए कहते हैं।
सोनिया ने नूरी को गोद में उठाया
सोनिया गांधी पिल्ले को उठाकर गोद में लेती हैं और कहती हैं, 'यह बहुत प्यारा है।' सोनिया गांधी ने राहुल को धन्यवाद दिया और वीडियो में पिल्ले के साथ खेलती भी नजर आ रही हैं। 'नूरी' सोनिया गांधी के दूसरे पालतू कुत्ते 'लापो' के साथ भी खेलती नजर आ रही है। बता दें कि राहुल गांधी ने अगस्त की शुरुआत में गोवा का दौरा किया था।
नूरी नाम पर AIMIM ने खड़ा किया विवाद
लेकिन इसी नूरी नाम को लेकर विवाद खड़ा कर दिया गया है। असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है। AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited