गांधी परिवार की 3 पीढ़ियों के आगे के स्वतंत्रता संग्राम से राहुल अनजान, इंदिरा-मनमोहन के सावरकर पर विचारों का करें ध्यान- तावड़े

तावड़े ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की देशभक्ति के कई उदाहरण देते हुए उनके साहित्यिक पहलुओं की विस्तृत चर्चा की। दुर्भाग्य से आज राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेता ओछी राजनीति के लिए स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। ऐसे समय देश को सावरकर के बहुमुखी व्यक्तित्व पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता है।

vd savarkar, bjp vinod tawde on vd savarkar

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
एक प्रखर देशभक्त, वैज्ञानिक समाज सुधारक, बुद्धिमान कवि, इतिहासकार, दार्शनिक जैसे अनगिनत विशेषणों से विभूषित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर जैसे महापुरुष पर राजनीतिक स्वार्थ के चलते कीचड़ उछालने वाले राहुल गांधी को खुद अपने परिवार की तीन पीढ़ियों से आगे के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का बिल्कुल ज्ञान नहीं है। यह बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने तीखी सलाह दी कि सावरकर से नफरत करने वाले राहुल गांधी को पहले इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी जैसे कांग्रेस नेताओं के सावरकर पर विचारों का अध्ययन करना चाहिए।
तावड़े ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की देशभक्ति के कई उदाहरण देते हुए उनके साहित्यिक पहलुओं की विस्तृत चर्चा की। दुर्भाग्य से आज राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेता ओछी राजनीति के लिए स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। ऐसे समय देश को सावरकर के बहुमुखी व्यक्तित्व पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पर पहला डाक टिकट जारी किया जबकि खुद डॉ. मनमोहन सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के महान योगदान को स्वीकार किया था।
कांग्रेस की स्वयंभू नेता बनने वाली सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को इतिहास के इस पहलू को भी जानना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम के नायक सावरकर न केवल एक उत्साही देशभक्त थे बल्कि वह एक सशस्त्र क्रांतिकारी और एक कालजयी साहित्यकार भी थे। सावरकर ने कविता, नाटक, साहित्य, चिंतनशील लेखन जैसे साहित्य के विभिन्न आयामों में अपनी महान प्रतिभा का परिचय दिया, श्री तावड़े ने सावरकर के असाधारण काव्य प्रतिभा का जिक्र करते हुए सावरकर की अमर कृतियों की सारगर्भित विवरण दर्शकों के सामने पेश किया।
सावरकर की सामाजिक चेतना और प्रखर राष्ट्रवाद की झलक उनकी गोमांतक, सप्तर्षि, रानफुले, कमला, अग्निजा, अग्निनृत्य, कुसुमसंचय जैसी कालजयी रचनाओ में भी मिलती है। श्री तावड़े ने अपने उद्बोधन में सावरकर की महाकाव्य कविता 'स्वतंत्रता स्तोत्र' के महत्व को बहुत ही रसपूर्ण एवं सारगर्भित भाषा में विशद व्याख्या की। उन्होंने कहा कि अपने तरुणाई के वर्षो में रचित सावरकर की इन कविताओं को मराठी साहित्य का गहना कहा जा सकता है, क्योंकि इनमें सावरकर की असाधारण साहित्यिक प्रतिभा और स्वतंत्रता की उनकी उत्कट इच्छा अद्भुत ढंग से प्रतिबिंब होती है। सावरकर को लगा, इस देश में सरस्वती की पूजा होती थी, लक्ष्मी की पूजा होती थी, दुर्गामाता की पूजा होती थी, लेकिन सावरकर को लगा कि स्वतंत्रता की देवी की भी पूजा की होनी चाहिए। इस देश के पास बुद्धि है, पैसा है, शक्ति है, पर स्वतंत्रता न होने के कारण यह सब वस्तुएँ इस शत्रु के लिए उपयोगी हो जाती हैं। लिहाजा, शत्रु हमारी शक्ति, हमारी बुद्धि और हमारे पैसे पर हमला करता है। इसलिए अब स्वतंत्रता की देवी की पूजा करनी चाहिए। यह पूजा आसान नहीं है। इस पूजा के लिए समय-समय पर प्राणों की आहुति देनी पड़ती है। सावरकर की कविताओं की व्याख्या करते हुए श्री तावड़े ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की इस चतुराई को पढ़ लिया था, इसलिए उनकी इस कालजयी कविता में हम उनकी दिव्य दृष्टि और प्रतिभा को सहज देख सकते हैं। उन्होंने सावरकर की अस असाधारण कविता की विशद व्याख्ता करते हुए बिना लागलपेट के कहा कि स्वतंत्रता की देवी की पूजा करने वाले कवि सावरकर की यह कविता कालांतर में एक शाश्वत गीत बन गई है जो हर देशभक्त और भारतीय के मन पर आज भी हावी है।
मार्सिले में नाव से कूदने के बाद अंग्रेजों ने उनके मंतव्य को भले सफल नहीं होने दिया लेकिन उनकी छलांग दुनिया भर में प्रसिद्ध हुई। पूरी दुनिया का ध्यान उस ओर गया। उसके बाद अंग्रेजों ने उन्हें पहले से भी ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, लेकिन सावरकर ने तब भी हार नहीं मानी। इसके विपरीत उन्होंने "मैं अनादि हूँ, अनंत हूँ और अमर भी हूँ ऐसा कोई दुश्मन नहीं जन्मा है जो मुझे मार सके।" लिखकर अंग्रेजों को चुनौती दी थी और आने वाली पीढ़ियों के सामने अदम्य साहस का आदर्श स्थापित किया। श्री तावड़े ने सावरकर की आत्मभक्ति के पहलू को भी दर्शकों के सामने प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से शिव शंकर ने समुद्र मंथन के बाद निकले विष को पी लिया था, उसी तरह सावरकर ने अंग्रेजों द्वारा दी गई प्रताड़ना रूपी विष को पीते हुए कहा कि आप मुझे कितना भी प्रताड़ित करें, मैं सब सह लूंगा, लेकिन कभी समर्पण नहीं करूंगा।
इंग्लैंड में गिरफ्तार होने के बाद भाभी और पत्नी की मुलाकात होगी या नहीं कि परिस्थिति में सावरकर की कलम से निकली एक और शानदार कविता मृत्युपत्र है। इस कविता में वह कहते हैं कि "मैंने अपना समस्त जीवन और अपना संपूर्ण परिवार भारत माता के चरणों में अर्पित कर दिया है।" इस कविता में वे यही कहते हैं, लेकिन साथ ही उन्हें यह एहसास होता है कि क्या वह मातृभूमि के लिए किए गए बलिदानों को सूचीबद्ध करना चाहते हैं, और तब कहते हैं, "यह क्या बड़ी बात है, यदि हम सात भाई भी होते, हे मातृभूमि! तुझ पर हम सातों अपने प्राण न्योछावर कर दिए होते।" तावड़े ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कि आजकल राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश और देशभक्तों की आलोचना करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रविकांत राय author

सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited