Priyanka Gandhi:राहुल ने वायनाड को कहा बाय-बाय, Wayanad से 'पहला चुनाव' लड़ेंगी बहन प्रियंका गांधी

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा फैसला किया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे और वे वायनाड लोकसभा सीट को खाली कर रहे हैं वहीं, वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi) उपचुनाव लड़ेंगी।

वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। उन्होंने यूपी के रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। कोई भी नेता दो लोकसभा सीटों से एक साथ सांसद नहीं बने रह सकता है यानी उसे एक निश्चित समय के अंदर एक सीट को खाली करनी पड़ती है।

यानी साफ हो गया है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे और वे वायनाड लोकसभा सीट को खाली कर रहे हैं। वहीं, वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi) उपचुनाव लड़ेंगी।

राहुल गांधी ने कहा- मेरा रायबरेली और वायनाड दोनों से इमोशनल कनेक्शन है , वायनाड के हर लोग ने प्यार किया पूरी ज़िन्दगी उसको याद रखूँगा प्रियंका जी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, मुझे यकीं है की प्रियंका जी चुनाव जीतेंगी।

End Of Feed