Rahul Gandhi Kedarnath Visit: चुनाव के बीच बाबा केदारनाथ के दर पर राहुल गांधी, रविवार को करेंगे विशेष पूजा

Rahul Gandhi Kedarnath Visit: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी रविवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वो सुबह 6 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे।

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे राहुल गांधी (फोटो- @rahulgandhi)

Rahul Gandhi Kedarnath Visit: पांच राज्यों में जारा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी का यह दौरा निजी है और रविवार सुबह बाबा केदारनाथ की दर पहुंचेगे। इससे पहले भी राहुल गांधी 2015 में केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। तब उन्होंने पैदल यह यात्रा पूरी की थी।

करेंगे विशेष पूजा अर्चना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी रविवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वो सुबह 6 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। जहां वो केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन व विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।

End Of Feed