टीशर्ट में यात्रा कर रहे Rahul ने खुद ही बता ही दिया कि आखिर उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती, आप भी सुनिए जवाब

Rahul Gandhi News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी सिर्फ एक टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी को लेकर विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही थी आखिर इतनी सर्दी में भी राहुल को ठंड क्यों नहीं लगती।

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों सुर्खियों में हैं। राहुल पूरी यात्रा के दौरान शर्ट (T-Shirt) में दिखाई दिए और इसकी खूब चर्चा भी हो रही है क्या राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती है। दक्षिण से शुरू होकर राहुल की यात्रा उत्तर भारत तक पहुंची जहां इस समय भीषण ठंड पड़ रही है लेकिन राहुल यहां भी टी-शर्ट में दिखाई दिए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) से जब पूछा गया कि आप सब गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं औऱ राहुल गांधी टी-शर्ट में हैं क्या उन्हें ठंड नहीं लगती है? इसका जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मैं क्या जवाब दे सकता हूं.. वो थिक स्किन्ड हैं।

राहुल ने दिया जवाब

वहीं इसी सवाल को लेकर राहुल ने भी जवाब दिया और कहा, 'प्रेस वालों ने मुझसे पूछा क्या आपको ठंड नहीं लगती है? मैंने सोचा ये मुझसे पूछ रहे हैं ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछ रहे हैं, ये हिंदुस्तान के मजदूर से क्यों नहीं पूछते, ये हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते.. फिर कहते हैं देखो 2800 किलोमीटर चल लिए, कोई बड़ी बात नहीं है, पूरा हिंदुस्तान चलता है जिंदगीभर चलता है। किसान चलता है, मजदूर चलता है, फैक्ट्री में जो काम करता है वो चलता है। तो हमने ये कोई बड़ा काम नहीं किया है ये पूरा हिंदुस्तान करता है और रोज करता है। हम 2800 किलोमीटर चले हैं लेकिन किसान शायद जिंदगी में 10-15 या 20 हजार चल लेता है।'

अब तीन से शुरू होगी यात्रा

वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमले बोलती रही है। जब आप इतने सारे हमलों का सामना करते हैं तो आपका शरीर इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पा लेता है।' आपको बता दें किसात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा अब तक नौ राज्यों से गुजर चुकी है। जनवरी के अंत तक यात्रा का जम्मू कश्मीर में समापन होगा। यात्रा ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के 46 जिलों में लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय की है।अब दो जनवरी तक विश्राम रहेगा ताकि कंटेनर की मरम्मत हो सके। इसके बाद तीन जनवरी को यात्रा फिर से शुरू होगी। विराम के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब और आखिर में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी।
End Of Feed