राहुल गांधी ने पूरा किया वादा, बच्चे ने कहा था- बनना है सॉफ्टवेयर इंजीनियर लेकिन नहीं है कंप्यूटर; गिफ्ट में दे दिया लैपटॉप
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी ने सर्वेश नाम के बच्चे से मुलाकात की थी। सर्वेश ने तब कहा था कि वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन उसने कभी कंप्यूटर देखा भी नहीं है। जिसके बाद राहुल गांधी ने बच्चे को लैपटॉप गिफ्ट कर दिया।
राहुल गांधी ने बच्चे को दिया लैपटॉप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक और वादा पूरा करते दिखे। राहुल ने एक बच्चे को पढ़ने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने एक लैपटॉप ही गिफ्ट कर दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में चल रही है। राहुल पैदल मार्च के दौरान सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं। इन्हीं मुलाकातों के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात एक छात्र से हुई थी। इस बच्चे ने राहुल से कहा कि वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन उसके पास कंप्यूटर तक नहीं है, जिसके बाद राहुल ने उससे वादा किया कि वो जल्द ही उसे कंप्यूटर दिला देंगे।
और पूरा कर दिया वादा
बच्चे से मुलाकात के अगले दिन ही राहुल गांधी ने बच्चे को लैपटॉप गिफ्ट कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस ने बाद में सर्वेश और उसके दोस्त के साथ सड़क के किनारे बैठे राहुल गांधी का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस दौरान राहुल गांधी बच्चे को बता रहे हैं कि लैपटॉप को कैसे उपयोग करना है।
बच्चों को लैपटॉप के बारे में बताते हुए राहुल गांधी (फोटो- @rahulgandhi)
पिता को किया याद
बच्चे को लैपटॉप देने के बाद राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में पिता राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि वो हमेशा आधुनिक तकनीक के बारे में उत्सुक रहते थे। उन्होंने लिखा- "पापा ने एक बार कहा था- 'मैं जवान हूं, और मेरा भी एक सपना है'। मैं आपको उनके बारे में, उनके सपनों के बारे में और कल इन चारों युवाओं के साथ हुई अद्भुत बातचीत के बारे में कुछ और बताना चाहता हूं। पापा हमेशा आधुनिक तकनीक के बारे में उत्सुक रहते थे और यह जानने के लिए कि भारत के लाभ के लिए इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है। कंप्यूटर पापा को बहुत प्रिय था! और वह भारत को 21वीं सदी में ले जाने के लिए युवा शक्ति को चैनलाइज़ करने की नई योजनाओं पर हमेशा जोश के साथ चर्चा करते थे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited